मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा रोष प्रदर्शन 27 को

लुधियाना, 23 मई (सलेमपुरी): पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर प्रदेश में 27 मई से लेकर 3 जून तक रोष प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रादेशिक नेता रणजीत सिंह राणवा ने बताया कि कोरोना के चलते लॉकडाऊन को ध्यान में रखते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 28 मई को सभी ज़िलों के ज़िला एवं तहसील स्तरीय खज़ाना कार्यालयों समक्ष धरने दिए जाएंगे।