पंजाब विधानसभा-13 कमेटियों ने काम करना किया शुरू

चंडीगढ़, 23 मई (एन.एस. परवाना): पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने चालू राजस्व वर्ष के लिए उक्त सभा की जिन 13 कमेटियों का अब गठन किया है, उन्हाेंने बकायदा बैठकें बुला कर काम करना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज 7 कमेटियों की पहली बैठक हुई, जिनकी अध्यक्षता नव नियुक्त किये गए चेयरमैनों ने की। इन कमेटियों में सभी पार्टियों के नामज़द सदस्य होते हैं व उनको बकायदा टी.ए. व डी.ए. की अदायगी की जाती है, जिस तरह विधानसभा सैशन अटैंड करने के लिए दी जाती है। पता लगा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने अस्टीमेटस कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा देने का मन बनाया है। संभव है कि उनकी जगह पर किसी अन्य अकाली सदस्य को नामज़द किया जाए। कई बार इन बैठकों के लिए विभागों के सीनियर अधिकारियों की सदस्य साहिबान कड़ी आलोचना करके सरकार की अच्छी छिल्ल उतारते हैं। इन 13 कमेटियों में मुश्किल से 2 कमेटियों के चेयरमैन विरोधी पार्टियों के प्रतिनिधि हैं जबकि शेष कमेटियों के चेयरमैन कांग्रेस पार्टी से संबंधित हैं। चेयरमैनों व सदस्यों की संख्या विधानसभा में सदस्यों की संख्या के हिसाब से ही नामज़द की जाती है।