सी.एल.पी. की बैठक बुलाई जा सकती है : कम्बोज

चंडीगढ़, 23 मई (एन.एस. परवाना): पंजाब कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप स. हरदियाल सिंह कम्बोज ने विचार प्रकट किया है कि ज़रूरत पड़ने पर कांग्रेसी विधायकों की बैठक बुलाई जा सकती है, जिस तरह की पार्टी के कई विधायकों ने इच्छा व्यक्त की है। आज ‘अजीत समाचार’ से विचार सांझे करते हुए स. कम्बोज ने यह बात स. परगट सिंह व कुछ और लोगों से भी की है। बैठक बुलाना विधायकों का अधिकार है, परन्तु इस समय सारे देश का ध्यान कर्फ्यू व कोरोना की बीमारी की ओर लगा हुआ है, इसने सारे देश को हिला कर रख दिया है। उन्हाेंने संकेत दिया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह साथियों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। इस बारे कोई 2 विचार या दृष्टिकोण नहीं। यह अलग बात है कि कई विरोधी सदस्य इसको राजनीतिक रंगत देने की कोशिश कर रहे हैं। जब उनको पूछा गया कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री सुनील जाखड़ भी सी.एल.पी. की बैठक बुलाने के पक्ष में समर्थन कर चुके हैं तो उस स्थिति में बैठक बुलाने के रास्ते में क्या रुकावटें हैं? स. कम्बोज का उत्तर था, वह हमारे प्रधान हैं, उनकी राय से कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अच्छी तरह अवगत हैं। ज़रूरत पड़ने पर कांग्रेसी विधायकों की बैठक बुलाना कोई बुरा विचार नहीं, परन्तु सवाल कर्फ्यू व कोरोना का है। हालात सुधरने दो। किसान इस बात पर खुश है कि उसकी गेहूं की फसल संभाली जा चुकी है।