कोरोना के बीच 8 करोड़ शिशुओं का टीकाकरण होगा बाधित

जिनेवा 23 मई (वार्ता): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने विश्व भर में जहां कहर बरपा रखा है वहीं इसके कारण खसरा, पोलियो और डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे कम से कम 68 अमीर-गरीब देशों के एक वर्ष से कम के लगभग 8 करोड़ बच्चों के टीकाकरण अभियान में बाधा आने की आशंका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र बाल कल्याण कोष और वैक्सीन अलायंस, गावी की ओर  से यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब आगामी 4 जून को होने जा रहे विश्व वैक्सीन शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के नेता टीकाकरण अभियान को कायम रखने तथा आर्थिक रूप से कमजोर देशों में महामारी के असर को कम करने में सहायता के लिए एक मंच पर जुटेंगे।