एक अच्छी गायिका भी हैं आलिया भट्ट

दिनेश विजन आलिया भट्ट को लेकर एक हॉरर फिल्म शुरू करने वाले थे जिसे खुद ही निर्देशित करने की योजना थी। लॉक डाउन के पहले इस फिल्म के लिए उन्होंने आलिया को प्रपोज किया था। कहा जाता है कि उस वक्त आलिया भट््ट ने फिल्म के लिए हामी भी भर दी थी लेकिन कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते आलिया भट्ट को अपनी सारी फ्यूचर प्लानिंग बदलनी पड़ी।  ऐसे में आलिया ने दिनेश विजन की उस फिल्म को करने से इन्कार कर दिया।  कहा जा रहा है कि दिनेश विजन फिल्म के लिए जो डेट चाहते थे, वह आलिया पहले से ही संजय भंसाली की फिल्म के लिए दे चुकी थीं। ऐसे में उन्होंने साफ तौर पर दिनेश की इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया।  संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया लीड रोल निभा रही हैं।रनबीर कपूर के अपोजिट आलिया भट्ट अयान मुखर्जी के निर्देशन में ‘ब्रह्मास्त्र’ कर रही हैं। इसमें अमिताभ बच्चन भी एक बेहद महत्त्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। स्वाभाविक रूप से आलिया इस फिल्म को लेकर भी खासी उत्साहित हैं  आलिया भट््ट जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी उन्हें प्लेबैक सिंगर के तौर पर दक्षता हासिल है।  ‘हाइवे’ (2014) के साथ आलिया ने यूं ही प्ले बेक सिंगिंग का सफर शुरू किया था। उसके बाद उसी साल ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां’ (2014) के लिए भी उन्होंने समझावां गीत गाया। उनके द्वारा गाये इन दोनों गीतों को बहुत अच्छे रिएक्शन्स मिले। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने आलिया के सिंगिंग टेलेंट की तारीफ करते हुए उनमें एक बेहद अच्छी प्लेबैक सिंगर होने की संभावना व्यक्त की थी।