पीएयू की धान की नई जारी पीआर 128 व 129 किस्म मार्किट में बिकना संदेह के घेरे में

लुधियाना, 24 मई (पुनीत बावा): पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों के लिए इस बार बीजने के लिए जारी की किस्म पीआर 128 व पीआर 129 मार्किट में बिकना संदेह के घेरे में आ गई है। पहली बार जारी किस्में बाज़ार में बिकने के कारण पीएयू व कृषि विभाग आमने-सामने हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएयू द्वारा पिछले तीन वर्षों की खोज के बाद पीआर 128 व 129 किस्म किसानों के लिए जारी की गई थी। किस्म को इस साल जारी करने से पहले पीएयू द्वारा अपने वैज्ञानिकों व कृषि विभाग की सहायता से पंजाब के 225 किसानों को 1-1 किलो बीज देकर अपने खेतों में लगाने के लिए दिया था जिसके बाद अब किसानों के लिए पीआर 128 किस्म का 250 क्विंटल व पीआर 129 किस्म का 3 हज़ार क्विंटल बीज किसानों को देने के लिए तैयार किया है जबकि सभी किस्मों को मिलाकर 20 हज़ार क्विंटल बीज किसानों को दिया जा रहा है। पीएयू के निर्देशक खोज डा. नवतेज सिंह बैंस ने कहा कि पीएयू द्वारा पीआर 128 व 129 का बीज केवल पीएयू व ज़िला स्थित किसान विकास केन्द्रों से ही किसानों को बीज दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाहर बीज स्टोरों या किसी और को बीज यूनिवर्सिटी से नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि शायद किसानों या बीज पैदा करने वालाें द्वारा बीज तैयार कर बाज़ार में दिए हो सकते हैं।