दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे में संशोधन की वचनबद्धता मिली : हरसिमरत

अमृतसर, 24 मई (राजेश कुमार) : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री  हरसिमरत कौर बादल ने आज कहा कि उन्होने केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय से यह वचनबद्धता मिली है कि दिल्ली तथा अमृतसर के बीच सीधा संपर्क जोड़ने के लिए दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे में संशोधन किया जाएगा, जिससे अमृतसर के नागरिकों की एक चिरकालीन मांग पूरी हो जाएगी। इसके अलावा अकाली-भाजपा के कार्यकाल के दौरान पेश की वास्तविक मार्गरेखा भी इसी तरह की थी। श्रीमती बादल ने कहा कि राजमार्ग मंत्रालय ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है कि पवित्र शहर तथा दिल्ली के बीच एक सीधा संपर्क बनाने के लिए करतारपुर तथा अमृतसर के बीच एक अतिरिक्त ग्रामीण राजमार्ग बनाया जाए। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा दाखिल की मार्गरेखा के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे अमृतसर से 60 किलोमीटर पहले करतारपुर से अलग हो जाना था तथा करतारपुर से अमृतसर तक मौजूदा एनएच-3 को विकसित किया जाना था। उन्होने कहा कि उन्होने राजमार्ग मंत्रालय को अवगत करा दिया है कि यह एक्सप्रेस-वे दो बड़े धार्मिक स्थानों अमृतसर में श्री दरबार साहिब तथा कटड़ा में माता वैष्णों देवी को आपस में जोड़कर पर्यटन को उत्साहित करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की इससे पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं को लाभ होगा।