मोटरसाइकिल सवारों द्वारा तेज़धार हथियारों से युवक की हत्या

मालेरकोटला, 25 मई (कुठाला, पारस): आज सायं लगभग पौने चार बजे के करीब दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन हमलावरों ने मालेरकोटला के मोहल्ला जमालपुरा में एक 25 वर्षीय युवक की तेज़धार हथियारों से हत्या कर दी जबकि एक युवक घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान  मुहम्मद शमशाद उर्फ पैंटरो पुत्र बूटा खां निवासी रमज़ान बस्ती जमालपुरा के रूप में हुई है। घायल हुए युवक का नाम मुहम्मद असलम पुत्र मुहम्मद जमील बताया गया है। जमालपुरा दरवाज़े के पास कुछ लोगों के साथ ईद के जश्नों में व्यस्त मुहम्मद शमशाद उर्फ पैंटरो पर हमलावर तेज़धार हथियारों से कई प्रहार कर मौके से फरार हो गए। इस हमले में पैंटरो के पास खड़ा युवक मुहम्मद असलम भी घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बुरी तरह घायल हुए पैंटरो को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया परंतु तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना का पता चलते ही डीएसपी मालेरकोटला सुमित सूद, थाना सिटी 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर दीपइंद्रपाल सिंह जेजी व थाना सिटी 1 के प्रभारी सब इंस्पैक्टर हरजिन्दर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मालेरकोटला के मोहल्ला जमालपुरा में ईद के पवित्र त्यौहार के दौरान हुई यह दूसरी हत्या है।  घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुरा के पक्के दरवाजे के पास मस्जिद के नज़दीक कुछ लोगों के साथ खड़े मुहम्मद शमशाद उर्फ पैंटरो पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक तेज़धार हथियारों से टूट पड़े। वह जान बचाने के लिए दौड़कर नज़दीकी घर के अंदर जा घुसा परंतु हमलावरों ने पीछा कर उस घर का दरवाज़ा तोड़कर मुहम्मद शमशाद को जा दबोचा। एक हमलावर ने तेज़धार हथियार से उसके सिर पर प्रहार किया जबकि दूसरों ने चाकुओं से उसकी छाती को बुरी तरह छलनी कर दिया। बताया जाता है कि मृतक युवक का हमलावरों के साथ केवल 5-6 हज़ार रुपए के लेन-देन का झगड़ा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार  पुलिस ने मृतक युवक के भाई के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मालेरकोटला सुमित सूद ने मामले की जांच मुकम्मल होने से पहले पत्रकारों को कोई भी जानकारी देने से इन्कार करते हुए कहा कि पुलिस को अपना काम करने दो, मीडिया को बयान बाद में दिया जाएगा।