देश के 8.50 लाख कैमिस्टों ने मांगा बीमा कवर 

संगरूर, 25 मई (नरेश गाबा): देश भर के करीब 8.50 लाख कैमिस्टों की अगुवाई कर रही आल इंडीया आरगैनाईजेशन आफ कैमिस्ट और ड्रगस्ट ने देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वित मंत्री निर्मला सीतारमन को एक पत्र लिख कर देश के सारे कैमिस्टों को बीमा कवर मुहैया करवाने की मांग की है। ए.आई.ओ. सी डी. के प्रांतीय उप अध्यक्ष सुरिन्द्र दुगल और पंजाब कैमिस्ट महांमारी की खतरनाक स्थितीयों में देश के कैमिस्ट दवाईयाें की मांग को पूरा करते देश के कोने कोने में दवाईयां पहुंचा रहे है पर इन कैमिस्टर वह मानता नहीं मिल ही जिसके वह हक्कदार है। लिखे पत्र में कहा गया कि जब से देश में तालाबंदी हुई है देश के कैमिस्ट दिन रात एक कर रहे है कि कोई भी मरीज दवाईयों से वंचित न रहे, यह कैमिस्टों की डियूटी भी बनती है कि इस मुश्किल घड़ी में देश के नागरिकों के साथ दिया जाए कैमिस्ट अपनी डियूटी निभा रहे है। पत्र में यह भी जिकर किया गया है कि देश में कई कैमिस्ट कोरोना का शिकार भी हुए है जिनमें कुझ की मौत भी हो गई। ऐसी घटनाओं के कारण कैमिस्टों में खलबली न मचे इसलिए देश के सारे कैमिस्टों को बीमा कवर मुहैया करवाया जाए।