पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल

चंडीगढ़, 25 मई (विक्रमजीत सिंह मान): राज्य सरकार ने आज पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए 10 आईपीएस व 35 पीपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार आईपीएस अधिकारियों में गुरप्रीत सिंह गिल को डीआईजी कानून व व्यवस्था (डीआईजीसीएडी व महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ अपराध का अतिरिक्त प्रभार), एस. बूपथी को एआईजी स्पैशल ब्रांच-1 इंटैलीजैंस पंजाब, डी. सुडारविजी को डीसीपी डिटैक्टिव जालन्धर, रवजोत ग्रेवाल को एस.पी. (ग्रामीण) एस.ए.एस. नगर, दीपक पारीक को एडीसीपी-1 लुधियाना, अश्विनी गोतियाल को एडीसीपी (हैड क्वार्टर) लुधियाना,  सिमरत कौर को एडीसीपी (हैड क्वार्टर) अमृतसर, रवि कुमार को एसपी (हैड क्वार्टर) जालन्धर ग्रामीण (साइबर क्राइम जालन्धर रेंज व सीपी जालन्धर का अतिरिक्त कार्यभार), अंकुर गुप्ता एस.पी. (हैड क्वार्टर) रूपनगर, सरताज सिंह चाहल को एडीसीपी-1 अमृतसर नियुक्त किया गया है। पीपीएस अधिकारियों में कंवलदीप सिंह को एआईजी स्पैशल ब्रांच-3 इंटैलीजैंस पंजाब, जतिंदर सिंह बैनीपाल को कमांडैंट 27वीं बटालियन पीएपी जालन्धर, सरीन कुमार को एआईजी पीएपी जालन्धर, अजिंदर सिंह को एसपी (इन्वैस्टीगेशन) रूपनगर, कुलदीप शर्मा को एडीसीपी-4 लुधियाना, मोहन लाल को एसपी (हैड क्वार्टर) फाज़िल्का, बलविंदर सिंह रंधावा को एसपी (पीबीआईओसी) व नारकोटिक्स एसबीएस नगर, गुरप्रीत सिंह को एडीसीपी औद्योगिक सुरक्षा लुधियाना, हरजीत सिंह को एडीसीपी स्पैशल ब्रांच अमृतसर,  रविंदरपाल सिंह को एसपी (पीबीआईओसी) व नारकोटिक्स जालन्धर ग्रामीण, जगजीत सिंह को एसपी सिक्योरिटी व आप्रेशन रूपनगर, मनविंदरबीर सिंह को एसपी (हैड क्वार्टर) एसबीएस नगर, बलविंदर सिंह को ए.सी. 4बीआईआरबी शाहपुरकंडी पठानकोट, दिग्विजय कपिल को एसपी (इन्वैस्टीगेशन) मानसा,  सुरिंदर कुमार को ए.सी. 36वीं बटालियन पीएपी बहादुरगढ़, जगदीप सिंह को एसपी (आप्रेशन) गुरदासपुर, निर्मलजीत सिंह को एसपी (पीबीआईओसी) व नारकोटिक्स बटाला, बलजीत सिंह को ए.सी. पहली कमांडो बटालियन बहादुरगढ़, परमिंदर सिंह भंडाल को एडीसीपी ट्रैफिक अमृतसर,  अश्विनी कुमार को एडीसीपी-2 जालन्धर, जसवंत कौर को एसी 9वीं बटालियन पीएपी अमृतसर,  गुरमीत सिंह को एसी 7वीं बटालियन पीएपी जालन्धर, अजय राज सिंह को एसपी (पीबीआई) बठिंडा, अमरजीत सिंह घुम्मन को ज़ोनल आईजी (क्राइम) पटियाला,  अमरप्रीत सिंह को एआईजी (कर व आबकारी) पटियाला, गुरचैन सिंह को एआईजी (ट्रेनिंग) पंजाब, रमिंदर सिंह को एसपी (डिटैक्टिव) होशियारपुर,  धर्मवीर सिंह को एसपी (इन्वैस्टीगेशन) फिरोज़पुर, हरप्रीत सिंह को एडीसीपी (इन्वैस्टीगेशन) जालन्धर, हरविंदर सिंह को एडीसीपी (पीबीआई) जालन्धर, जगजीत सिंह सरोआ को एडीसीपी (हैड क्वार्टर) जालन्धर, मुकेश कुमार को एसपी (पीबीआई) खन्ना, गुरदीप सिंह को एसपी (पीबीआई) मोगा, रतन सिंह बराड़ को एसपी (हैड क्वार्टर) बरनाला व सुरिंदरजीत कौर को एसपी (हैड क्वार्टर) मोगा नियुक्त किया गया है।