पाकिस्तानी नागरिक 27 को वाघा के रास्ते जाएंगे अपने वतन

अमृतसर, 25 मई (सुरिन्दर कोछड़) : भारतीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाऊन के बावजूद भारत में फंसे लगभग 185 और पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी-वाघा सीमा पर 27 मई को पाकिस्तान वापिस जाने की विशेष इजाज़त दे दी है। पाकिस्तान हाई कमिशन से जुड़े सूत्रों से मिली उक्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान नागरिक लॉकडाऊन के चलते भारत के अलग-अलग शहरों में अपने रिश्तेदारों के घरों या होटलों में फंसे हुए हैं। उनको भी अटारी-वाघा सीमा द्वारा पाकिस्तान जाने की आज्ञा दी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान वापिस पहुंचने पर उक्त सभी पाकिस्तानी नागरिकों की कोरोना जांच की जाएगी और उनको लाहौर के अलग-अलग क्वारंटीन सैंटरों में रखा जाएगा।