कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने में असफल रहा पाकिस्तान : बाजवा

अमृतसर, 25 मई (सुरिन्दर कोछड़): पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने में असफल रहा है, जबकि भारत ने इसका पूरा लाभ लिया। बाजवा ने कहा कि भारत को दुनिया में अपनी बात समझाने में पूरी कामयाबी मिली है। बाजवा ने गिद्दड़ धमकी देते हुए कहा कि कश्मीर की मौजूदा स्थिति को चुनौती देने की किसी भी कोशिश का जवाब पूरी सैनिक ताकत से दिया जाएगा। वर्णनीय है कि पिछले वर्ष 5 अगस्त को भारत सरकार द्वारा कश्मीर पर धारा 370 को समाप्त किए जाने के बाद से पाक लगातार इसको अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की फिराक में जुटा रहा है। उसने कश्मीर मुद्दा दुनिया के हर मंच पर उठाया परंतु कोई लाभ नहीं हुआ। उसके सबसे महत्वपूर्ण मित्र चीन ने भी इसको भारत व पाक का निजी मुद्दा बताया है। एल.ओ.सी. में सैनिकों को संबोधन करते हुए बाजवा ने कहा कि दक्षिणी एशिया में रणनीतिक स्थिरता को नुक्सान पहुंचाने के गंभीर नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा कि सीमा पर किसी भी कोशिश का जवाब पूरी सैनिक ताकत से दिया जाएगा।