लंदन में गुरुद्वारा साहिब पर व्यक्ति ने किया हमला

लंदन, 25 मई (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां): गुरु अर्जुन देव गुरुद्वारा डर्बी पर एक व्यक्ति द्वारा हमला किया गया व जिससे हज़ारों पौंडों की जायदाद का नुक्सान हुआ है। गुरु घर की प्रबंधक कमेटी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक व्यक्ति द्वारा आज सुबह 6 बजे के करीब गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर तोड़फोड़ की गई, हमले दौरान दरबार साहिब ठीक ठाक है व किसी व्यक्ति का नुक्सान नहीं हुआ। इसके संबंध में पुलिस को सूचित किया गया है व पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। गुरु घर द्वारा कहा गया है कि तोड़फोड़ हुए नुक्सान के बाद साफ सफाई की जा रही है। गुरु घर के महासचिव इकबाल सिंह व पार्षद बलबीर सिंह संधू ने सिख संगत को शांति की अपील करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है व ऐसे मौके हमें आपसी सहयोग की ज़रूरत है, उन्होंने कहा कि लाकडाऊन के चलते नितनेम की रोज़ाना सेवा निरंतर चल रही है व गुरु घर द्वारा ज़रूरतमंदों व स्वास्थ्य  कर्मियों के लिए लंगरों की सेवा भी लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही घटना स्थल पर नफरती संदेश लिखा कागज़ भी मिला है जिस पर लिखा था पाक अल्लाह पाक, भारत ने सज़ा के बाद लाकडाऊन किया, कश्मीरी लोगों की मदद की कोशिश करें, नहीं तो हर एक को मुसीबत होगी समझने की कोशिश करें।