श्री हरिमंदिर साहिब में गुरू अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया

अमृतसर, 26 मई (राजेश कुमार) : श्री गुरू अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस आज श्री हरिमंदिर साहिब में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्री हरिमंदिर साहिब में प्रशासन की सख्ती के बाद श्रद्धालुओं की आमद बेहद कम देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपने आप को धन्य किया और गुरू घर माथा टेककर सर्वत्र भले की अरदास की। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए ठंडे-मीठे जल की छब्बील भी लगाई गई। इसी प्रकार शिरोमणि कमेटी की ओर से गुरूद्वारा श्री रामसर साहिब में भी सांकेतिक रूप में समारोह करवाया गया जिसमें श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए और श्री हरिमंदिर साहिब के हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह के जत्थे द्वारा गुरबाणी कीर्त्तन किया गया। अरदास भई बलविंदर सिंह द्वारा की गई। इस दौरान श्री हरिमंदिर साहिब के सिंह साहिब ज्ञानी मान सिंह ने श्री गुरू अर्जुन देव जी की शहादत के इतिहास संबंधी कथा विचार की। इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी मैंबर भाई अजायब सिंह, शिरोमणि कमेटी प्रवक्ता कुलविंदर सिंह रमदास, उप सचिव सकॅतर सिंह, मैनेजर मुख्तार सिंह चीमा, अतिरिक्त मैनेजर हरप्रीत सिंह, भाई कुलविंदर सिंह गुरूद्वारा श्री रामसर साहिब मौजूद थे। गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल व जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा शहीदी पर्व मौके सांकेतिक  रूप में ही समारोह करने के निर्देश दिये गए थे। इसके साथ ही उन्होने सिख संगतों से भी अपील की कि वे अपने घरों में ही गुरू साहिब का शहीदी पर्व मनाये और अरदास करे।