लाहौर में 16 जून को मनाया जाएगा शहीदी दिवस : अमीर सिंह

अमृतसर, 26 मई (सुरिन्दर कोछड़) : पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लागू मूल नानकशाही कैलेंडर अनुसार लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में 5वीं पातशाही गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस कोरोना संकट के चलते 16 जून को सादे ढंग से मनाया जाएगा। इस मौके 14 जून को गुरुद्वारा साहिब श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत करके 16 जून को शहीदी दिवस मौके भोग डाले जाएंगे। पी.एस.जी.पी.सी. के महासचिव स. अमीर सिंह ने लाहौर से ‘अजीत समाचार’ के साथ फोन पर बातचीत करते हुए जानकारी सांझी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस जिस तरह तेज़ी से फैल रहा है, उसको देखते शहीदी दिवस और महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मौके भारी इकट्ठ करना संभव नहीं है और ना ही इन हालातों में भारत या पाकिस्तान के अन्य प्रांतों में संगत उपस्थित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब में हर वर्ष की तरह इस बार भी शहीदी पर्व को समर्पित 16 मई से सुखमणि साहिब के पाठों की लड़ी शुरू की गई है, जो 16 जून तक जारी रहेगी। स. अमीर सिंह अनुसार बीते दिन गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में अधिकारियों से हुई बैठक में बताया गया कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए यह गलियारा और यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए कोरोना वायरस संकट के चलते पाकिस्तान सरकार द्वारा पाकिस्तानी विजटर के गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब आने पर लगाई अस्थाई रोक ईद की छुट्टियों के तुरंत बाद खत्म की जा सकती है।