कराची विमान हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञ पहुंचे पाकिस्तान

अमृतसर, 26 मई (सुरिंदर कोछड़): पाकिस्तान के कराची शहर में हुए विमान हादसे की स्वतंत्र जांच के लिए आज एयरबस एयरस्पेस कम्पनी के विशेषज्ञों की टीम कराची पहुंची। हादसे का शिकार हुए विमान का निर्माण इसी यूरोपियन बहुराष्ट्रीय कम्पनी ने किया था। फ्रांस के शहर टूलुज स्थित एयरबस एयरस्पेस कम्पनी से पहुंची उक्त टीम कराची के जिन्नाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ उस जगह की भी जांच करेगी जहां विमान ए-320 हादसाग्रस्त हुआ था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (पी.आई.ए.) का उक्त विमान कराची एयरपोर्ट पर उतरने से पहले ही रिहायशी क्षेत्र में गिर गया था। लाहौर से कराची जाने वाली उड़ान में आठ चालक दल के सदस्यों सहित कुल 99 लोग सवार थे। विमान में सवार दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी लोग मारे गए। इस हादसे में कई लोग इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी पहचान भी नहीं हो सकी। इसलिए कई शवों की पहचान करने के लिए डीएनए जांच की जा रही है।