लॉकडाऊन पूरी तरह विफल, आगे की रणनीति बताएं प्रधानमंत्री : राहुल

नई दिल्ली, 26 मई (भाषा): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में चार चरणों में लगाए गए लॉकडाऊन का लक्ष्य पूरा नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि ‘विफल लॉकडाऊन’ के बाद अब कोरोना संकट से निपटने और जरूरतमंदों को मदद देने के लिए उनकी रणनीति क्या है? उन्होंने यह भी कहा कि अगर गरीबों, मजदूरों और छोटे एवं मझोले कारोबारों की तत्काल मदद नहीं की गई तो यह घातक साबित होगा और ऐसे में केंद्र सरकार को देश के आर्थिक रूप से कमजोर 50 प्रतिशत लोगों (13 करोड़ परिवार) को तत्काल 7500 रुपए मासिक की नकद सहायता तथा राज्यों को उचित मदद करनी चाहिए। गांधी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी जी ने 21 दिन में कोरोना की लड़ाई जीतने की बात कही थी। लगभग 60 दिन हो चुके हैं। हिंदुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ने के बाद लॉकडाऊन हटा रहा है। दुनिया के बाकी देशों ने लॉकडाऊन तब हटाया, जब बीमारी कम होनी शुरू हुई।’