हाईवोल्टेज करंट लगने से सहायक लाइनमैन की मौत, अधिकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज

फाजिल्का, 27 मई - (प्रदीप कुमार) - पंजाब स्टेट पावर निगम में करीब एक महीना पहले भर्ती हुए सहायक लाइनमैन की काम के दौरान बिजली के हाईवोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई। वहीं लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार सहायक लाइनमैन कुलदीप सिंह, जोकि फाजिल्का के सरहदी गांव बड़ा मुम्बे के में कुछ दिन पहले बिजली की लाइन को ठीक करने के लिए गया था, जहां काम के दौरान पीछे से लाइट आने के कारण उसे हाईवोल्टेज करंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलसकर जमीन पर गिर गया, जिसके बाद उसे अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए लेकर जाया गया और पटियाला के एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद फाजिल्का पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयानों पर विभाग के जेई नछत्तर सिंह और एजेई कुलबीर सिंह समेत कुछ अन्य लापरवाही करने वाले मुलाजिमों के विरुद्ध विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।