एहतियात बरते बिना लाए जा रहे विदेशों से भारतीय

जालन्धर, 27 मई (मेजर सिंह): भारत सरकार ने ‘बंदे भारत मिशन’ के तहत विदेशों से भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए विशेष विमान चलाए हैं। एयर इंडिया के इन विमानाें के ज़रिये वापस लौटने वालों का आरोप है कि उनसे तीन गुणा ज्यादा हवाई किराया वसूला गया है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई सावधानी भी नहीं बरती जा रही। अमरीका से टोरांटो होकर वाया दिल्ली, अमृतसर 19 मई को पहुंचने वाली उड़ान में सवार व्यक्तियों ने बताया कि विमान में पूरी तरह ठूंसकर यात्रियों को लाया गया था और एक भी सीट खाली नहीं था। उन्होंने अनुसार एक तरफ की टिकट सामान्य तौर पर टोरांटो से अमृतसर वाया दिल्ली 50 हज़ार रुपए पड़ती है परंतु भारत सरकार द्वारा विदेशों से लाए गए लोगों पर की गई रहमत से इसी टिकट के 1 लाख 40 हज़ार रुपए वसूले गए हैं और ऊपर से एहतियात के तौर पर एक भी सीट खाली नहीं छोड़ी गई। इस हवाई उड़ान में टोरांटो से अमृतसर आए नकोदर के नज़दीकी कंग साहिब राय के निवासी डा. हरचरन सिंह कंग ने बताया कि एहतियात के तौर पर विमानों में केवल आधी सवारियां ही बैठाई जाती हैं परंतु एयर इंडिया ने पैसे तो तीन गुणा वसूले हैं परंतु खाली एक भी सीट नहीं छोड़ी। कंग विदेश से आए 21 व्यक्तियों व 5 महिलाओं के साथ राधा स्वामी सत्संग छीना पिंड (दिल्ली में एकांतवास) में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि अमृतसर के हवाई अड्डे पर उतरने पर उनके साथ मुजरिमों जैसा व्यवहार किया। कतारों में खड़े कर पासपोर्ट पुलिस वाले ले गए और तीसरे दिन एकांवास वाली जगह पर भेज दिए।  अमृतसर से सीधा मैरीटोरियस स्कूल जालन्धर पीआरटीसी की बस में लाया गया। यह बस भी सवारियों से पूरी तरह ठूंस कर भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि एकांतवास वाली जगह पहुंचने पर ही चैन मिला है। अमरीका गैरकानूनी तरीके से गए 7 लोग लौटे : गन्ना पिंड एकांतवास में रखे गए व्यक्तियों में 7 लोग वह भी हैं जो सवा साल के करीब धक्के खाते हुए गैरकानूनी ढंग से अमरीका से वापस भेजे हैं। अमरीका की पुलिस ने 19 मई को विशेष विमान के ज़रिये उन्हें अमृतसर हवाई अड्डे पर छोड़ा था। जालन्धर ज़िले के गांव काला बकरा के गुरजोत सिंह, धीरपुर के जतिंदर सिंह, भटनूरा लुबाणा के रणवीर सिंह, शाहकोट क्षेत्र के गांव लसूड़ी के संदीप सिंह, लोहियां क्षेत्र के जलालपुर के जसविंदर सिंह, एकता नगर रामा मंडी के तेजविंदर सिंह, गांव दीवाली के कंवरपाल सिंह इनमें शामिल हें।