स्पीकर दल बदलुओं का फैसला तुरंत करें

चंडीगढ़, 27 मई (एन.एस.परवाना): आम आदमी पार्टी विधायक दल के चीफ व्हिप स. कुलतार सिंह संधवा ने मांग की है कि ‘आप’ के 4 दलबदलु विधायक, भुल्लथ से सुखपाल सिंह खैहरा, रोपड़ से अमरजीत सिंह संधोला, जैतो से स. बलदेव सिंह और मानसा से नाजर सिंह मानशाहिया के एंटी डिफैक्शन लॉ के स्पष्ट उल्लंघना करने के केसों बारे अपना फैसला सुनाएं ताकि दूध का दूध, पानी का पानी किया जा सके। उन्हाेंने गुस्से के आलम में यह जानना चाहा कि वह लगभग एक वर्ष से टाल-मटोल से क्यों काम ले रहे हैं? उनकी क्या मजबूरी है? उनको कानून की धज्जियां नहीं उड़ानी चाहिए। क्या यह सच नहीं कि इन चाराें ने लोकसभा के एक  वर्ष पहले हुए चुनाव में पार्टियां बदली थी? परंतु दूसरी पार्टियों की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ा था।  इसके बावजूद वह अब भी विधायक होने के आर्थिक फायदे उठा रहे हैं। स. संधवा ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा हालात ठीक होने के बाद राज्य विधानसभा के अग्रिम सैशन में यह मामला उठायेगी कि इस नाज़ुक मामले का कब तक कानूनी फैसला होगा? हैरानी की बात यह है कि सारा सदन एक वर्ष से चुप्पी धारण किए बैठा है।