पंजाब ने मृत्यु दर को 1.3 फीसदी तक रोका

चंडीगढ़, 28 मई(अ.स): देश भर में सबसे अधिक 91 प्रतिशत रिकवरी दर्ज करने के अलावा, पंजाब में मृत्यु दर को भी सबसे कम 1.3 फ़ीसदी तक रोकने में कामयाब रहा है, जिनमें से ज़्यादातर मौतें सह-रोग के नतीजे के तौर पर हुई हैं।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पंजाब में अब तक 40 मरीज़ों की मौत हुई है, उनकी उम्र 50 साल से अधिक थी। इनमें से 31 व्यक्ति (77 प्रतिशत) अंतिम पड़ाव पर गुरदे, कैंसर और एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों के अलावा मधुमेह और हाई-ब्ल्ड प्रैशर से जूझ रहे थे। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर मामलों में उन मरीज़ों की मौत हुई है जो पहले ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिस कारण उनकी मौत कुदरती तौर पर भी हो सकती थी। अब तक रिपोर्ट किए कुल 2106 पॉज़िटिव मामलों में से 1918 मरीज़ पहले ही पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।