मैडीकल कालेजों की लूट रोकने के लिए गठित हो ज्यूडीशियल कमेटी : ‘आप

’चंडीगढ़, 28 मई (सुरजीत सिंह सत्ती): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कांग्रेस सरकार द्वारा मैडीकल शिक्षा 77 फीसदी तक महंगी करने का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि गत बादल सरकार की तरह कैप्टन अमरेन्द्र सिंह भी प्रदेश में सरगर्म मैडीकल एजुकेशन माफिया के हाथों में खेल रही है। इसके साथ ही ‘आप’ ने मांग की है कि इस आंधी लूट को नुकेल डालने के लिए माननीय हाईकोर्ट के मौजूदा जज पर आधारित ज्यूडीशियल कमिशन गठित किया जाए जो समयबद्ध जांच करके 2013 से अब तक की प्रति विद्यार्थी एम.बी.बी.एस., बी.डी.एस., एम.डी./एम.एस. व नर्सिंग कालेजों के लिए निर्धारित व वसूली फीसों पर वाईट पेपर सार्वजनिक करे।