पीएम मोदी और ट्रंप के बीच में हाल में हुई बातचीत का भारत ने किया खंडन

नई दिल्ली, 29 मई - पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल में हुई बातचीत का भारत ने खंडन किया है। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच आखिरी बातचीत 4 अप्रैल को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के मुद्दे पर हुई थी। सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। बता दें कि प्रेस से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि उन्होंने हाल में पीएम मोदी से बात की थी। इस बयान में उन्होंने दावा किया कि चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पीएम मोदी का मूड ठीक नहीं है। इसी बयान का अब भारत सरकार खंडन किया है।