भारत के इन 13 शहरों में देश के करीब 70 प्रतिशत पॉजिटिव मामले


नई दिल्ली ,29 मई - कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देश के उन 13 शहरों पर फोकस किया है, जहां केसेज सबसे ज्‍यादा हैं। इन 13 शहरों में देश के 70 प्रतिशत से ज्‍यादा कोविड-19 के पॉजिटिव केस मिले हैं। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए इन 13 जगहों के म्‍युनिसिपल कमिश्‍नर्स और डिस्ट्रिक्‍ट मैजिस्‍ट्रेट्स से बात की। मीटिंग में कोविड-19 केसेज से निपटने के लिए क्‍या कदम उठाए गए, उनका रिव्‍यू हुआ। लॉकडाउन एक्‍सटेंशन की संभावना के बीच इन 13 शहरों पर सरकार का फोकस दर्शाता है कि उसकी कोशिश कोरोना को कुछ इलाकों तक सीमित रखने की है।

मुंबई (महाराष्‍ट्र)
दिल्‍ली/नई दिल्‍ली
चेन्‍नई (तमिलनाडु)
कोलकाता/हावड़ा (पश्चिम बंगाल)
अहमदाबाद (गुजरात)
पुणे (महाराष्‍ट्र)
हैदराबाद (तेलंगाना)
ठाणे (महाराष्‍ट्र)
इंदौर (मध्‍य प्रदेश)
जयपुर (राजस्‍थान)
जोधपुर (राजस्‍थान)
चेंगलपट्टु (तमिलनाडु)
थिरूवल्लूर (तमिलनाडु)