कोरोना से देश के 15 लाख टैंटों व 25 हज़ार मैरिज पैलेसों का कारोबार हुआ तबाह

लुधियाना, 29 मई (पुनीत बावा): नोवल कोरोना वायरस-कोविड 19 ने हर वर्ग को किसी न किसी रूप में प्रभावित किया है, परन्तु कोरोना ने देश के 15 लाख टैंटों व 25 हज़ार मैरिज पैलेसों का कारोबार तबाह कर दिया है जिनको अपने भविष्य की चिंता सताने लग पड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में 15 लाख व पंजाब में 6 हज़ार के लगभग बड़े-छोटे टैंट हाऊस वाले हैं, जबकि देश में 25 हज़ार व पंजाब में 500 से अधिक बड़े-छोटे मैरिज पैलेस हैं। केन्द्र सरकार द्वारा विवाह व खुशी के समारोहों में 50 व्यक्तियों का इकट्ठ व भोग समारोहों में 20 व्यक्तियों का इकट्ठ करने की ही मंजूरी दी है, परन्तु यह समारोह भी घरों में ही हो सकते हैं जिससे मैरिज पैलेस व टैंट का कारोबार ठप्प हो गया है। विवाह व अन्य खुशी के समारोहों में तथा अन्य समारोहों से जुड़े 70 प्रतिशत से अधिक कारोबारों का भविष्य खतरे में है। विवाह व अन्य समारोहों में प्रति प्लेट 300 रुपए से 10 हज़ार रुपए का खर्च लिया जाता है जिसमें सादे व विदेशी खाने परोसे जाते हैं, मध्य वर्ग से संबंधित समारोहों में 300 से 1000 रुपए प्रति प्लेट, अमीर वर्ग से संबंधित समारोहों में 1500 से 3000 रुपए व बहुत अधिक अमीर वर्ग से संबंधित समारोहों में 4000 से 10000 रुपए तक खर्च लिया जाता है। विवाह समारोह में मुगलई, अवधी, मारवाड़ी, कश्मीरी, हैदराबादी, इटालियन, मंगोलियन, थाई व अन्य देशों के खाने परोसे जाते हैं। प्रति प्लेट खर्च के अतिरिक्त सजावट के लिए 5 हज़ार रुपए से 1 करोड़ रुपए तक का खर्च अलग वसूला जाता है। टैंट हाऊस वाले भी 5 हज़ार रुपए से 1 करोड़ रुपए तक खर्च लिया जाता है। विवाह व अन्य समारोह न होने के कारण बैंड बाजे, लाइटें, जनरेटर, डी.जे., आर्केस्ट्रा, पार्लर, हलवाई, कुक, करियाना स्टोर, दूध, पनीर, लक्कड़, कोयला, सब्ज़ियां, फल, गैस सिलैंडर, कपड़े, जूतियां बेचने वालों का भविष्य खतरे में है। देश में मार्च माह के अंतिम सप्ताह से विवाह व अन्य समारोह शुरू होने थे, परन्तु 22 मार्च को तालाबंदी होने के कारण सभी समारोह ठप्प हो गए हैं। समारोहों का सीज़न आने के मद्देनज़र मैरिज पैलेस व टैंट हाऊस वालों ने अपने कारोबार पर करोड़ों रुपए खर्च कर लिए हैं, सभी समारोह रद्द होने के कारण टैंट व मैरिज पैलेस मालिकों द्वारा करोड़ों रुपए कुछ समय के लिए मिट्टी हो गए हैं।
सरकार संकट से बाहर निकालने के लिए साथ दे : मक्कड़
पंजाब टैंट डीलर वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान एस.एस. मक्कड़ ने कहा कि उनके कारोबार को कोरोना ने तबाह कर दिया है। यदि सरकार ने 50 व्यक्तियों के इकट्ठ को 300 या 400 करने की मंजूरी न दी तो टैंट हाऊस मालिक कंगाल हो जाएंगे। सरकार ने यदि इस ओर ध्यान न दिया तो टैंट के साथ-साथ 70 प्रतिशत अन्य कारोबार भी प्रभावित होंगे। इससे सरकार के राजस्व को भी फर्क पड़ेगा। सरकार द्वारा समारोह करने की मंजूरी मिलने पर वह मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाएं, सैनेटाइज़र का प्रबंध करने सहित सरकार व स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करेंगे।