किसानों को बिजली के बिल नहीं लगेंगे - बाजवा ने सरकार का रखा पक्ष 

चंडीगढ़, 30 मई - (सुरिन्दरपाल) - पंजाब में किसानों को ट्यूबवेल बिजली बिल लगाकर उसके बाद सीधी सब्सिडी के रूप में पैसे  की अदायगी को लेकर कैबिनेट में जिस तरह से चर्चा चली, उसके बाद अकाली दल और आप पार्टी ने जमकर घेरा। जिसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट करके स्पष्ट किया कि किसानों को बिजली बिल नहीं लगेंगे। मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने सरकार द्वारा पक्ष रखा।