परिणाम में 55 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी ए+ ग्रेड लेने में सफल

एस.ए.एस. नगर, 30 मई (तरविन्द्र सिंह बैनीपाल): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण 5वीं, 8वीं व 10वीं के सिर्फ रैगुलर/रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की निरंतर व व्यापक मूल्यांकन (सी.सी.ई.) अंकों के आधार पर ग्रेडिंग के अनुसार जारी परिणामों में तीनों श्रेणियों के 9,55,335 परीक्षार्थियों में से 5 लाख से अधिक (55 फीसदी) परीक्षार्थी ए+ ग्रेड लेने में सफल रहे हैं, जबकि बोर्ड के 51 वर्ष के इतिहास में पहली बार सभी परीक्षार्थी पास हैं, जबकि स्कूलों द्वारा सी.सी.ई. अंक न भेजे जाने के कारण 280 से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम लेट घोषित किया जाएगा। बोर्ड द्वारा इस संबंधी अधिकारित तौर पर कोई जानकारी जारी नहीं की गई, बोर्ड अधिकारी के साथ ग्रेडिंग के अनुसार परीक्षार्थियों की संख्या लेने के लिए सम्पर्क करने पर भी उन्हाेंने इस संबंधी कोई भी जानकारी देने से इन्कार कर दिया, जबकि पिछले वर्षों में मीडिया को परिणाम से संबंधित सारी जानकारी मुहैया करवाई जाती थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5वीं श्रेणी के कुल 3,22,779 परीक्षार्थियों में से 1,79,426 परीक्षार्थी ए+ ग्रेड, 96,824 परीक्षार्थी ए ग्रेड, 31,148 परीक्षार्थी बी+ ग्रेड, 8,810 परीक्षार्थी बी ग्रेड, 3424 परीक्षार्थी सी+ ग्रेड, 1809 परीक्षार्थी सी ग्रेड व 1338 परीक्षार्थी डी ग्रेड में आए हैं जबकि 38 परीक्षार्थियों का परिणाम स्कूलों द्वारा सी.सी.ई. अंक न भेजे जाने के कारण परिणाम लेट घोषित किया जाएगा। इस तरह 8वीं श्रेणी के कुल 3,14,984 परीक्षार्थियों में से 1,64,586 परीक्षार्थी ए+ ग्रेड, 92521 परीक्षार्थी ए ग्रेड, 41810 परीक्षार्थी बी+ गेड, 11244 परीक्षार्थी बी ग्रेड, 3267 परीक्षार्थी सी+ ग्रेड, 1141 परीक्षार्थी सी ग्रेड और 415 परीक्षार्थी डी ग्रेड में आए हैं जबकि 239 परीक्षार्थियों का परिणाम स्कूलों द्वारा सी.सी.ई. अंक न भेजे जाने के कारण परिणाम लेट घोषित किया जाएगा। इस तरह 10वीं श्रेणी के कुल 3,17,188 परीक्षार्थियों में से 1,87,334 परीक्षार्थी ए+ ग्रेड, 78135 परीक्षार्थी ए ग्रेड, 39,629 परीक्षार्थी बी+ गे्रड, 8486 परीक्षार्थी बी  ग्रेड, 2934 परीक्षार्थी सी+ ग्रेड, 487 परीक्षार्थी सी ग्रेड व 183 परीक्षार्थी डी ग्रेड में आए हैं जबकि 7 परीक्षार्थियों का परिणाम स्कूलों द्वारा सी.सी.ई. अंक न भेजे जाने के कारण परिणाम लेट घोषित किया जाएगा। वर्णनीय है कि बोर्ड द्वारा 5वीं, 8वीं व 10वीं श्रेणी के स्कूलों द्वारा भेजे सी.सी.ई. अंकों के आधार पर तैयार फार्मूले के अनुसार 91 से 100 फीसदी अंकों वाले परीक्षार्थियों को ए+ ग्रेड, 81 से 90 फीसदी वाले को ए ग्रेड, 71 से 80 फीसदी वाले को बी+ ग्रेड, 61 से 70 वाले को बी ग्रेड, 51 से 60 सी+ ग्रेड, 41 सी ग्रेड, एक से 40 फीसदी वाले को डी ग्रेड दिया गया है।