फिल्मों के लिए अजय देवगन का होमवर्क

कोरोना वायरस लॉक डाउन में फिल्मों की रिलीज और शूटिंग आदि सब कुछ बंद है लेकिन अजय देवगन समय को यूं हीव्यर्थ न गंवाते हुए उसका फायदा उठाते हुए अपनी आने वाली फिल्मों पर  होमवर्क कर रहे हैं। अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्मों के किरदारों को निभाने के लिए मानसिक रूप से तैयारिया शुरू कर दी हैं। जल्दीही वे नीरज पांडे की पीरियड ड्रामा ‘चाणक्य’ में सम्राट चंदगुप्त मौर्य के मशहूर सलाहकार चाणक्य का किरदार निभाते नजरआएंगे। नीरज पांडे पिछले दो साल से चाणक्य’ की स्क्रि प्ट पर काम कर रहे थे। जल्दी ही वे इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। उन्हें बसलॉक डाउन खुलने और फिल्म की शूटिंग पर लगी रोक हटने की प्रतीक्षा है।  अजय देवगन ‘चाणक्य’  की स्क्रि प्ट कई बारपढ़ चुके हैं। अपने किरदार और उसके हर पहलू को उन्होंने पूरी तरह आत्मसात कर लिया है।  अजय देवगन का कहना हैकि अब हीरो प्रधान ट्रेंड की जगह कांटेंट ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है। स्टारडम की परिभाषा पूरी तरह बदल रही है। आपकी
फिल्म चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो लेकिन यदि अच्छी नहीं है तो कुछ नहीं होने वाला। हो सकता है कि बड़े स्टार केचलते आपकी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल जाये लेकिन उसके बावजूद उसे फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता।  अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ (2011) के तीसरे भाग का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।