विभिन्न देशों से 185 विमानाें के ज़रिये 32 हज़ार 862 भारतीय पहुंचे स्वदेश

लुधियाना, 31 मई (पुनीत बावा) : कोरोना महामारी के चलते विश्व के विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी पिछले 15 दिनों से निरंतर जारी है। 14 मई से 30 मई 2020 तक 185 विमानों के ज़रिये 32 हज़ार भारतीय वापिस लौट चुके हैं। सबसे अधिक 26 मई को 3393 व सबसे कम 24 मई को 680 व्यक्ति भारत पहुंचे। सबसे अधिक 20 मई को 333 यात्री लंदन से मुम्बई और सबसे कम 21 मई को 3 यात्री कुवैत से हैदराबाद पहुंचे। पंजाब के राजासांसी अड्डे अमृतसर में 22 मई क्वालालम्पुर से वाया लखनऊ 89 व्यक्ति, मेलबर्न से वाया दिल्ली 234 व्यक्ति, वैंकुवर से वाया दिल्ली 201 व्यक्ति, 23 मई को टोरांटो से वाया 167 व्यक्ति, सिडनी से 216 व्यक्ति, 26 मई को बर्मिघहम वाया दिल्ली से 331 व्यक्ति, 27 मई को आबूधाबी से 158 व्यक्ति व सिंगापुर वाया दिल्ली 149 व्यक्ति व चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 22 मई को न्यूयार्क वाया दिल्ली 328 व्यक्ति पहुंचे। 14 मई को 8 विमानों के ज़रिये 1390 भारतीय वाशिंगटन, ढाका, मनीला, क्वालालम्पुर, दुबई से, 15 मई को 4 विमानों के ज़रिये 864 भारतीय सेनफ्रांसिस्को, न्यूयार्क, क्वालालम्पुर, लंदन से, 16 मई को 4 विमानों के ज़रिये 812 भारतीय न्यूयार्क, लंदन, दुबई से, 17 मई को 6 विमानों के ज़रिये 1222 भारतीय शिकागो, आबूधाबी, दुबई, मस्कट से, 18 मई को 6 विमानों के ज़रिये 1205 भारतीय दुबई, मस्कट, आबूधाबी, ढाका, लंदन से, 19 मई को 11 विमानों के ज़रिये 1912 भारतीय दुबई, बहरीन, कुवैत, ढाका, मनीला, दमाम, रियाद, आधूधाबी, क्वालालम्पुर से, 20 मई को 17 विमानों के ज़रिये 3090 भारतीय दुबई, कुवैत, मस्कट, दोहा, सलालह, काठमांडू, जर्काता, दमाम, मनीला, बैंकाक, जेदाह, रियाद, लंदन, 21 मई को 11 विमानों के ज़रिये 1674 भारतीय सेनफ्रांसिस्को,मस्कट, दोहा, दुबई, सिडनी, जर्काता, कुवैत, सिंगापुर, जेदाह से, 22 मई को 19 विमानों के ज़रिये 3540 भारतीय क्वालालम्पुर, कुवैत, अमान, वेंकूवर, रोम, लंदन, न्यूयार्क, रियाद, मेलबर्न, दुबई, माले, टोरांटो, दोहा, बहरीन, मस्कट से, 23 मई को 15 विमानों के ज़रिये 2441, भारतीय जर्काता, टोरांटो, दुबई, मस्कट, आबूधाबी, सिंगापुर, मेलबर्न, सिडनी, माले से, 24 मई को 3 विमानों के ज़रिये 680 भारतीय टोरांटो, सिंगापुर, लंदन से, 25 मई को 4 विमानों के ज़रिये 833 भारतीय दोहा, मेलबर्न, सिडनी, सेनफ्रांसिस्को, 26 मई को 19 विमानों के ज़रिये 3393 भारतीय आबूधाबी, दुबई, बहरीन, मनीला, कीव, वेंकूवर, सिंगापुर, बर्मिघम, न्यूयार्क, मास्को, कारागंडा, बिशेक से, 27 मई को 19 विमानों के ज़रिये 3319 भारतीय आबूधाबी, दुबई, कीव, पैरिस, ढाका, तबीलीस, मास्को से, 28 मई को 18 विमानों के ज़रिये 3148 भारतीय कुवैत, दुबई, आबूधाबी, बहरीन, मस्कट, सालाह, तबीलीस, मेलबोर्न, ढाका, मास्को, 29 मई को 21 विमानों के ज़रिये 3339 भारतीय दुबई, आबूधाबी, दोहा, मस्कट, कुवैत, कीव, फ्रैंकफर्ट, अलमाटी, कारियो, वाशिंगटन, रियाद, कोलम्बो से व 30 मई को 26 विमानों के ज़रिये 4213 भारतीय दुबई, आबूधाबी, दोहा, मस्कट, जेदाद, शिकागो, नूरसुलतान, मनीला से भारत के विभिन्न राज्यों स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाें पर पहुंचे। दुनिया के विभिन्न देशों से आए भारतीयों को सीधा घर भेजने की बजाय सरकारी संस्थानों या होटलों में एकांतवास किया गया है, जहां से उनकी कोरोना जांच करने के बाद रिपोर्ट नैगेटिव आने पर घर भेजा जा रहा है।