अमृतसर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई जन शताब्दी और सरयू यमुना एक्सप्रेस 

अमृतसर, 01 जून - (हरजिन्दर सिंह शैली) - कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लगे करीब 70 दिनों के लॉकडाउन के बाद आज पहली जून से भारतीय रेलवे ने कुछ विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया है। इसी के अंतर्गत आज अमृतसर के रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए 02054 जन शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर से जयनगर के लिए 04650 सरयू यमुना एक्सप्रेस रवाना हुई। गौरतलब है कि अमृतसर से आज करीब 70 दिनों बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुई जन शताब्दी एक्सप्रेस में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री वह थे जिन्होंने अपने मृतक रिश्तेदारों की अस्थियां गंगा में जल प्रवाह करने के लिए जाना था।