जालंधर में कोरोना के 10 नए मामले सामने आये

जालंधर, 02 जून जालंधर शहर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी मरीज डिफेंस कालोनी के सेनेटरी कारोबारी के संपर्क से हैं। इनमें सात उसके पारिवारिक सदस्य और तीन उसके कर्मचारी हैं इनमे से 2 मूलरूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। अब शहर में मरीजों की संख्या 263 हो गई है इस में हिमाचल के मामले जालंधर में नहीं गिने जायेंगे और उनका इलाज जालंधर में ही होगा | इस बात की पुष्टि जालंधर के सिविल अस्पताल के नोडल ऑफिसर टी पी सिंह ने की है | बता दें कि एक तरफ पूरे पंजाब में सभी दुकानें और बाजार चाहे खोल दिए गए हैं, लेकिन राज्य में कोरोना वायरस के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं।