आत्मनिर्भर भारत को लेकर पीएम मोदी का मंत्र

नई दिल्ली, 02 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक सत्र को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन ऐसे समय पर हुआ है, जब लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील के साथ ही कंपनियां परिचालन शुरू करने लगी हैं और कारखाने खुलने लगे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इस मुश्किल समय में देश की जनता को भी बचाना है और देश की अर्थव्यवस्था को भी बचाना है. इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में भारत लॉकडाउन को पीछे छोड़कर अनलॉक 1 की तरफ बढ़ गया है.