पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत 

नई दिल्ली, 02 जून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बात हुई है। इस दौरान भारत-चीन सीमा की मौजूदा स्थिति और अमेरिका में पुलिस बर्बरता के चलते 46 साल के अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर लगातार जारी प्रदर्शनों  पर भी बात हुई। दोनों नेताओं के बीच कोरोना संकट और WHO के सुधार पर भी चर्चा हुई है। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को G-7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्योता भी दिया और जी-7 का दायरा बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई।