नकली शराब फैक्टरी के मामले संबंधी विधायक की कोठी घेरने जाते ‘आप’ नेता गिरफ्तार

बहादरगढ़, 2 जून (कुलवीर सिंह धालीवाल): आज आम आदमी पार्टी ज़िला पटियाला द्वारा ज़िला प्रधान चेतन सिंह जोड़ेमाजरा व हलका प्रभारी घनौर जरनैल मन्नू के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के वर्करों ने घनौर हलके के विधायक मदन लाल जलालपुर के घर के घेराव की घोषणा की थी। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नारेबाज़ी की। इस दौरान पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तथा उनके न रुकने पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को किला बहादरगढ़ के सामने से गिरफ्तार कर लिया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व शहरी प्रधान पंजाब डा. बलबीर चन्द, हरचंद सिंह बरसट चेयरमैन रीव्यू कमेटी पंजाब, नीना मित्तल राज्य प्रधान व्यापार विंग पंजाब विशेष तौर पर पहुंचे। जानकारी देते हुए जरनैल मन्नू हलका प्रभारी घनौर ने बताया कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी द्वारा अवैध शराब के कारोबार विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया था तथा पार्टी पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने पकड़े गए शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए एस.एस.पी. पटियाला को ज्ञापन भी दिया था। कांग्रेसी विधायक मदन लाल जलालपुर के विरुद्ध धरना देने तथा उसकी कोठी घेरने का कार्यक्रम बनाया गया था परन्तु लोकतांत्रिक ढंग से धरना देने के बाद विधायक की कोठी घेरने जाते आम लोगों व 40 के लगभग पार्टी नेताओं को गिरफ्तार कर भुन्नरहेड़ी थाने ले जाया गया तथा रोष प्रदर्शन करने से रोका गया, जोकि बिल्कुल तानाशाही ज़ालिम सरकार का ज़ुल्म है।