अमृतसर मैडीकल कालेज में कोरोना टैस्टिंग लैब का उद्घाटन

अमृतसर, 2 जून (गगनदीप शर्मा) : कोविड-19 के खिलाफ शुरू किए गए मिशन फतेह के तहत आज सरकारी मैडीकल कालेज में अति-आधुनिक कोरोना टैस्टिंग लैब का शुभारम्भ कर दिया गया है। इस तरह अब अमृतसर ज़िले में रोजान 3 हजार कोरोना के टैस्ट किए जा सकेगें। मैडीकल शिक्षा एवं खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि इससे पहले मैडीकल कालेज फरीदकोट और मैडीकल कालेज पटियाला में नई लैब का शुभारम्भ किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के टैस्ट की सर्मथा बढ़ाने के लिए इन तीनों मैडीकल कालेजों अति-आधुनिक लैब स्थापित की गई है जिनमें कोरोना बीमारी का टैस्ट एक तो आधुनिक तकनीकों से किया जाएगा और दूसरा लैब स्टाफ को कोरोना की चपेट में आने का कोई खतरा भी नहीं रहेगा।