पंजाब बना बच्चों का सबसे बड़ा आनलाईन क्विज़ टैस्ट लेने वाला प्रदेश

घुमाण, 2 जून (बंमराह): पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग के समूह कम्प्यूटर अध्यापकों ने कम्प्यूटर साईंस टीम पंजाब का गठन किया है, जो बच्चों के लिए ईकंटैंट, एैपस, वैबसाईट, वीडियो भाषण तैयार करके बच्चों तक पहुंचा कर आनलाईन टैस्ट ले रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए बरिन्द्र सिंह कम्प्यूटर साईंस टीम पंजाब के सदस्य, गुरविन्द्र सिंह तरनतारन प्रदेश प्रधान, प्रदेश महासचिव अरुणदीप सिंह, परमिन्द्र सिंह प्रदेश कमेटी सदस्य व गुरपिन्द्र सिंह ज़िला गुरदासपुर के प्रधान ने एक प्रैस नोट द्वारा आनलाईन टैस्ट का परिणाम घोषित करते समय बताया कि पंजाब की टीम द्वारा 6वीं व 12वीं तक के बच्चों के लिए शिक्षा का आनलाईन मटीरियल मोबाइल द्वारा पंजाब के समूह कम्प्यूटर अध्यापकों को भेजा जाता है, जो आगे पंजाब के सभी स्कूलों में बच्चों को पहुंचा रहे हैं और पढ़ा रहे हैं। पढ़ाई का मूल्यांकन के लिए गुगल फार्म का प्रयोग के साथ आनलाईन टैस्ट रखा गया, जिसके तहत पहला टैस्ट 22 से 23 मई रात 12 बजे तक लिया गया था, जिसमें 4 लाख 56 हज़ार 993 नये बच्चों ने भाग लेकर इस आनलाईन क्विज़ टैस्ट को विश्व का सबसे बड़ा आनलाईन टैस्ट बना दिया था।
इसके बाद दूसरा आनलाईन टैस्ट 30 मई से 31 मई रात 12 बजे तक लिया गया, जिस में कम्प्यूटर अध्यापकों की मेहनत से और बच्चों की रुचि के कारण 4 लाख 78 हज़ार 295 बच्चों के टैस्ट लेकर अपना पुराना रिकार्ड तोड़ कर एक नया रिकार्ड बना दिया। इससे ही पंजाब प्रदेश विश्व का अब तक का बच्चों का सबसे बड़ा आनलाईन टैस्ट लेने वाला पहला प्रदेश बन गया। समूचे सदस्यों ने समूह बच्चों को बधाई दी, क्योंकि वह पंजाब का नाम विश्व में रौशन करने में कामयाब हुए हैं। बरिन्द्र सिंह ने बताया कि गिंनीज़ वर्ल्ड बुक व एशिया बुक आफ रिकार्ड में ऐसा बड़ा मुकाबला अभी तक दर्ज नहीं हुआ।