बंगलादेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की इजाज़त से इंकार

ढाका, 4 जून (वार्ता) : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को स्टेडियम के अंदर ट्रेनिंग की इजाज़त देने से इंकार कर दिया है। बंगलादेश सरकार ने 31 मई से देश में लॉकडाउन हटाने का फैसला किया था जिसके बाद खिलाड़ियों ने खेल गतिविधियां धीरे-धीरे शुरु की थीं। मुशफिकुर रहीम सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने बीसीबी से शेर-ए-बंगला नैशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग की इजाजत मांगी थी लेकिन बीसीबी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए क्रिकेटरों की मांग खारिज कर दी। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ‘रहीम ने हमसे बात की और वह स्टेडियम के अदंर ट्रेनिंग शुरु करने की इजाजत मांग रहे थे, लेकिन हमने उन्हें बताया कि यह इसके लिए सुरक्षित समय नहीं है और उन्हें घर पर रहकर ट्रेनिंग करनी चाहिए। ट्रेनिंग ज़रूरी है, लेकिन साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा भी हमारे लिए उतनी ही ज़रूरी है।’