किसान संगठनों द्वारा कृषि सुधार किसान विरोधी करार

जालन्धर, 4 जून (मेजर सिंह): मोदी सरकार द्वारा कृषि सुधारों के नाम पर महज़ आर्डीनैंस जारी कर कार्पोरेट क्षेत्र का कृषि सैक्टर पर कब्ज़ा करवाते राज्यों के अधिकारों पर छापा मारने वाले किए तीन फैसलों को किसान व देश के संघीय ढांचे विरोधी करार देते पंजाब के किसान संगठनों ने तीखा संघर्ष करने की घोषणा की है। किसान संघर्ष तालमेल कमेटी में शामिल 10 संगठनों ने 6 जून को पंजाब भर में तहसील व ज़िला स्तर पर रोष प्रदर्शन कर सरकार के पैसलों का विरोध करने का फैसला लिया है। वह मोदी सरकार द्वारा कृषि जिन्सों के लिए कम से कम समर्थन मूल्य में मामूली वृद्धि, मंडीकरण के समूचे सरकारी ढांचे को तोड़ कर कार्पोरेट कम्पनियों के हाथों में देने व बिजली उत्पादन व बांट सहित सारा प्रबंधकीय कामकाज़ राज्यों से छीन कर केन्द्र सरकार के हाथ देने वाले बिजली संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं। तालमेल कमेटी के पंजाब के कन्वीनर डा. दर्शन पाल व लोकतांत्रिक किसान सभा के महासचिव कुलवंत सिंह संधू ने बताया कि 6 जून, 2017 को मदसौर (मध्य प्रदेश) में किसान हितों के लिए संघर्ष दौरान जानें कुर्बान कर गए शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 6 जून के बाद संघर्ष के नए चरण बारे फैसला लिया जाएगा।