जीवित शख्स की भूमिका  निभाना मुश्किल  मोहित रैना

साइंस फिक्शन शो ‘अंतरिक्ष’ से 2004 में छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाले अभिनेता मोहित रैना मानते हैं कि पर्दे पर किसी जीवित शख्स का किरदार निभाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। देवों के देव ‘महादेव’ में भगवान शंकर की मुख्य भूमिका निभाकर अपनी अलग पहचान बना चुके मोहित इन दिनों वेब सीरीज ‘भौकाल’ में काम कर रहे हैं।  मोहित कहते हैं कि किसी जीवित शख्स का किरदार निभाना तब और भी मुश्किल हो जाती है जब वह व्यक्ति पुलिस वाला हो और वह भी वर्तमान में सेवारत हो। मोहित ने बताया, ‘यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक बेहद ही वास्तविक विषय पर आधारित सीरीज है। यह एक आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा की कहानी है, जो अभी भी उत्तर प्रदेश पुलिस बल में एक महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं। साल 2000 के दशक की शुरुआत में उन्होंने मुजफ्फरनगर सहित उत्तर प्रदेश के कई स्थानों का सफया किया, जो उस वक्त देश की अपराध राजधानी के नाम से मशहूर थी।