नितीश भारद्वाज से काफी उत्साहित हुआ हूं सुमेध मुदगलकर

राधाकृष्ण फेम सुमेध मदगलकर ने ‘कृष्ण’ के किरदार के लिए नितीश भारद्वाज को फॉलो किया। उन्होंने सीरियल में अपना किरदार उन्हीं को टीवी पर देखकर सीखा। ‘कृष्ण’ का किरदार निभाना कैसे है उन्होंने नितीश को देखकर समझा।   राधाकृष्ण शो के ‘कृष्ण’ अक्का सुमेध मुदगलकर ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। उन्होंने एक खूबसूरत किरदार को निभाकर दर्शकों का मनोरंजन तो किया ही है, साथ ही उनका दिल भी जीता है। सुमेध मुदगलकर का कहना है कि बी.आर. चोपड़ा की ‘महाभारत’ से कई लोग इंस्पायर हुए हैं। मैं बचपन में यह सीरियल देखा करता था। इस सीरियल में नितीश भारद्वाज के किरदार से मैं काफी इंस्पार हुआ। और जब मेरे पास ‘राधाकृष्ण’ का सीरियल आया और पता चला कि वह ‘कृष्ण’ के किरदार के लिए मुझे फाइनल कर रहे हैं, तो मैं काफी खुश हुआ।  सुमेध आगे कहते हैं कि जब मैंने राधाकृष्ण शो की तैयारी शुरू की तब मैंने ‘कृष्ण’ की विशेषताओं के बारे में अधिक से अधिक पढ़ने, देखने और सीखने की कोशिश की। जब मैं ‘कृष्ण’ के किरदार के बारे में सोचता हूं तो मुझे नितीश भारद्वाज सर की याद आती है और उनका नाम मेरी लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। यह हमेशा होता है! मुझे आज भी याद है कि ‘राधाकृष्ण’ शो की शूटिंग से तुरंत पहले मैं ‘महाभारत’ के एपिसोड्स देखा करता था। मैं हमेशा से ही उनका प्रशंसक रहा हूं।