काम से कभी समझौता नहीं किया तापसी

दिल्ली में पैदा हुईं तापसी पन्नू साफ्टवेयर इंजीनियर हैं लेकिन पहले मॉडलिंग और फिर तेलुगू फिल्म ‘झूमंडी नादम’ (2010) से तापसी पन्नू ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अभिनय यात्रा की शुरूआत की। डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म ‘चश्मेबद्दूर’ (2013) के साथ तापसी ने बॉलीवुड में पहला कदम रखा।  ‘बेबी’ (2015) मे तापसी पन्नू ने जबर्दस्त एक्शन किया। उसके बाद ‘पिंक’ (2016) और ‘नाम शबाना’ (2017) जैसी फिल्मों के साथ उन्होंने मजबूत यात्रा की शुरूआत की।‘पिंक’ (2016) के बाद एक बार फिर तापसी पन्नू, ‘बदला’ (2019)  में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं। अनुभव सिन्हा की महिला प्रधान ‘थप्पड़’ के लीड रोल में तापसी पन्नू मध्यवर्गीय परिवार की एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जिसके पास कुछ खास प्रतिभा मौजूद है।  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली तापसी पन्नू इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खासी सुर्खियों में छाई हुई हैं।  तापसी ने इस इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कोई बात छुपाना नहीं चाहतीं क्योंकि उनकी जिंदगी में जो स्पेशल व्यक्ति है उसके बारे में लोगों को पता होना चाहिए और मुझे इस बात को अपने चाहने वालों के साथ शेयर करने पर गर्व महसूस हो रहा है।  तापसी पन्नू आगे कहती हैं कि आज मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मेहनत और अपने काम की वजह से हूं। मैंने कभी अपने काम से समझौता करते हुए, काम से बचने की कोशिश नहीं की, न मैंने कभी अपने काम के लिए कोई शार्टकट चुना।