झारखंड-कर्नाटक में लगे भूकंप के झटके

नई दिल्ली, 05 जून - देश के दो राज्य आज सुबह भूकंप के झटकों से हिल गए। झारखंड के जमशेदपुर में धरती के कंपन से लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम थी, लेकिन फिर भी लोगों के बीच दहशत देखने को मिली। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (भूकंप विज्ञान) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 थी। सेंटर ने बताया कि आज सुबह 6.55 बजे जमशेदपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, शहर में किसी भी तरीके के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।