कैप्टन ने बनाया अवैध धंधों के लिए आबकारी सुधार ग्रुप

चंडीगढ़, 6 जून (अ.स.) : अवैध शराब के कारोबार के मामलों में विशेष जांच टीम बनाने के ऐलान से एक दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शनिवार को प्रदेश में इस गैर-कानूनी गतिविधियों पर नकेल कसते उत्पादकों, थोक व परचून विक्रेता के मध्य चल रहे नापाक गठजोड़ को तोड़ने के लिए आबकारी सुधार ग्रुप बनाने का ऐलान किया गया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस 5 सदस्यीय ग्रुप को इस कारोबार के नापाक गठजोड़ का भांडा फोड़ने के लिए 60 दिनों के अंदर अपनी सिफारिशें सौंपने के लिए कहा गया है, ताकि शराब की अवैध बिक्री बंद हो सके और प्रांत का आबकारी राजस्व बढ़ सके। ग्रुप में मकान निर्माण व शहरी विकास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया, लोक निर्माण मंत्री विजय इन्द्र सिंघला, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी डी.एम. कल्ला, सलाहकार वित्तीय स्रोत वी.के. गर्ग व सचिव स्कूल शिक्षा किशन कुमार को शामिल किया गया है।विशेष जांच टीम (सिट) जिसको प्रांत के अंदर शराब के अवैध व्यापार के साथ जुड़े सभी पहलुओं की जांच का काम सौंपा गया है, जिसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत भी शामिल है, के बराबर काम करते हुए ग्रुप द्वारा ऐसी मिलीभगत कारण प्रांत को आमदनी के हुए नुक्सान पिछली निशानदेही भी की जाएगी।