फुटबॉल सीज़न की वापसी संबंधी ताज़ा हालात

फुटबॉल के वर्तमान सीज़न जानी 2019-20 के मुकाबले मार्च माह की शुरुआत में दिलचस्प होते जा रहे थे और यह वह समय था जब सीज़न रोचक मोड़ पर उतर आया था। फिर इस मार्च माह के मध्य में कोरोना का कहर जब अचानक बड़ा रूप धारण कर गया तो लगभग समूचे विश्व में घरेलू और महाद्वीप क्लब के मुकाबले अनिश्चित समय के लिए रोक दिए गए थे जबकि यूरो 2020 को तो आगामी वर्ष तक स्थगित करना पड़ा था। तब से लेकर अब फुटबॉल का यह सीज़न बीच में ही रुक गया है। हालांकि पिछले सप्ताह जर्मनी की घरेलू लीग ‘बुंदेसलीगा’ ने खाली स्टेडियमों में वापसी की और कई अन्य लीगें खाली स्टेडियम में मैचों का दोबारा आयोजन करवाने को लेकर तैयारी कर रही है। लेकिन इस संबंधी अभी भी स्थिति पूरी तरह  स्पष्ट नहीं है। आओ, देखते हैं कि दुनिया की सबसे चर्चित और प्रसिद्ध लीगों में इस समय कैसी स्थिति है और आगे क्या होने की सम्भावना है। सबसे पहले बात करते हैं स्पेन की फुटबॉल लीग -‘स्पैनिश ला लीगा’ की। इस लीग में लीग रुकने तक रियाल मैड्रिड क्लब और उनके पारम्परिक विरोधी बार्सीलोना के मध्य कड़ी टक्कर हो रही थी जबकि एटलैटिको मैड्रिड, गेटाफे और सेवीया क्लब तीसरे और चौथे स्थान के लिए एक-दूसरे को ज़बरदस्त टक्कर दे रहे थे। स्पेन की इस लीग को 12 जून के आस-पास पुन: शुरू किए जाने के आसार हैं जबकि खिलाड़ियों ने 10-10 के समूह में हलकी ट्रेनिंग  लेनी शुरू कर दी है। कोरोना की बड़ी मार सहने वाले देश इटली में सभी खेल आयोजनों पर 14 जून तक रोक लगी हुई है और वहां की ‘इटालियन लीग’ में, मैच रोकते समय पिछले कई वर्षों से लगातार लीग का खिताब जीतने वाली जुवैंटस की टीम इस बार भी खिताब की प्रमुख दावेदार थी परन्तु इस बार उनको इंटर मिलान और लाज़ियो क्लब से टक्कर मिल रही थी। इटली के प्रधानमंत्री मई माह के अंतिम दिनों के दौरान और आने वाले दिनों के हालात को देखते हुए लीग पुन: शुरू करने संबंधी फैसला लेंगे। विश्व की सबसे आकर्षक फुटबॉल लीग, इंग्लैंड की ‘प्रीमियर लीग’ में लीग रुकने के समय यानी मार्च माह में ऐतिहासिक क्लब लिवरपूर ने इतनी बड़ी बढ़त बनाई हुई थी कि वह खिताब जीतने से केवल एक कदम दूर थी और उस वक्त लीग रुक गई। इसके अलावा पहले चार स्थानों पर आने वाली चैलसी, लैस्टर सिटी, टाटनहम, हाटसपर, आर्सनल और मानचेस्टर यूनाइटिड भी पांच टीमों की इस दौड़ में शामिल है। वैसे तो प्रीमियर लीग को जून माह के मध्य तक शुरू करने की तैयारी थी परन्तु इस दौरान कुछ खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ सदस्यों के कोरोना टैस्ट पाजीटिव आने के बाद देरी और बढ़ सकती है। विश्व के सबसे बड़े क्लब फुटबॉल टूर्नामैंट ‘यूएफा चैम्पियनज़ लीग’ और ‘यूरोप लीग’ के मैच क्योंकि अलग-अलग देशों में होते हैं इसलिए इनके बारे में अभी तक कोई स्थायी फैसला नहीं लिया जा सका,  परन्तु सीज़न के पूरा करने के लिए नए  तरीकों पर विचार किया जा रहा है।हालैंड और फ्रांस दो ऐसे देश हैं जिन्होंने अपनी-अपनी फुटबॉल लीग पुन: शुरू न करने का फैसला करते हुए मौजूदा सीज़न को बीच में ही समाप्त कर दिया है। अन्तर सिर्फ इतना है कि फ्रांस की लीग में मैच रुकने  तक मौजूदा विजेता पी.एस.जी. की टीम पहले स्थान पर 10 अंकों के अन्तर से मज़बूत होने के कारण उसको विजेता घोषित कर दिया गया था जबकि हालैंड की ‘डच लीग’ में किसी को भी विजेता घोषित बिना सीज़न समाप्त कर दिया गया है। उधर, स्काटलैंड देश की लीग में सैलटिक क्लब को विजेता घोषित करके लीग सीज़न को बीच में ही समाप्त कर दिया गया है। इसी तरह हमारे देश भारत  की घरेलू लीग ‘आई-लीग’ के मैच भी बीच में ही रुकने के उपरांत अप्रैल माह मोहन बागान क्लब को विजेता घोषित करके लीग समाप्त कर दी गई थी। वापिस, विश्व स्तर की बात करें तो कुल मिला कर दो माह की देरी के बाद अभी भी सीज़न पुन: शुरू होने की उम्मीदें बरकरार हैं हालांकि इंतज़ार की घड़ियां लम्बी ज़रूरी हो गई हैं।