गुरु घरों में लंगर तथा प्रसाद की प्रथा बंद नहीं करेंगे : भाई लौंगोवाल

संगरूर, 9 जून (सत्त्यम्): शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि गुरू घरों में लंगर तथा प्रसाद की प्रथा बिल्कुल बंद नहीं की जाएगी। ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि करोना वायरस के शुरूआती दौर दौरान जरूरतमंदों के लिए गुरू घरों में लंगर का प्रबंध होता रहा है। केवल श्री दरबार साहिब अमृतसर में ही नहीं बल्कि शिरोमणि कमेटी से संबंधित सभी गुरूद्वारा साहिबानों में लंगर तथा प्रसाद की प्रथा जारी है तथा जारी रहेगी। इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार को पत्र भी लिखा है। उन्होंने सपष्ट किया कि लंगर बनाने, बरताने तथा पंगत लगाने समय सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।