हाईकोर्ट द्वारा पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के जिला सैशन जजों को आम मामलों की फाइलिंग को लेकर निर्देश

फिरोज़पुर,10 जून - (राकेश चावला /कानून प्रतिनिधि) - पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब-हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के जिला और सैशन जजों को निर्देश जारी किये हैं कि वह आम मामलों की फाइलिंग के लिए प्रक्रिया आरंभ कर सकते हैं जबकि लॉकडाउन के बाद अदालतों में अति जरूरी मामलों की ही सुनवाई हो रही थी। हाईकोर्ट द्वारा आज जारी आदेशों के मुताबिक संबंधित जिला और सैशन जज यह सुनिश्चित करेंगे कि केस दायर करने के समय अदालतों में सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन के पूरे प्रबंध किये गए हो और कोरोना को लेकर स्थिति गंभीर होने पर जिला और सैशन जज अपने विवेक के साथ कोई भी फैसला ले सकते हैं।