मुख्यमंत्री द्वारा शुगरफैड को 149 करोड़ की अदायगी के आदेश

चंडीगढ़, 11 जून (अ.स.): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना उत्पादकों को अदा किए जाने वाले 299 करोड़ रुपए के पूरे बकाए का भुगतान करने के लिए शुगरफैड को 149 करोड़ रुपए की शेष राशि की अदायगी करने के आदेश दिए। इसी दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशों पर वित्त विभाग ने सहकारी चीनी मिलों के किसानों को बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 150 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है जबकि 149 करोड़ रुपए की शेष राशि शुगरफैड द्वारा अपने स्त्रोतों से अदा की जाएगी। यह प्रकटावा करते मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्द्र सिंह रंधावा को वित्तीय तौर पर योग्य विधि बनाने के लिए कहा ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति को उत्पन्न होने से रोका जा सके तथा गन्ना उत्पादकों को समय पर तथा निरंतर अदायगी करनी सुनिश्चित बनाई जा सके। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने निजी चीनी मिलों को किसानों के बकाए का निपटारा तुरंत करने के आदेश दिए।