प्रेरणादायक फिल्में करने की इच्छुक है जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस बचपन से बेहद खूबसूरत थीं। जब वह सिर्फ 14 साल की थीं, उन्होंने  मॉडलिंग शुरू कर दी। उसके बाद उन्होंने श्रीलंका में कुछ टीवी शोज भी किए। बॉलीवुड में उन्हें एक दशक हो चुका है और आज उनकी गिनती, टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। पिछले साल वह सिर्फ एक फिल्म ‘रेस 3’ में सलमान के अपोजिट नजर आई थीं लेकिन उनकी यह फिल्म भी ‘किक’ की तरह करिश्मा नहीं दिखा सकी। इसके अलावा उन्होंने ‘बागी 2’ के लिए, माधुरी दीक्षित के ‘तेजाब’ वाले गीत, 1,2,3 को एक बिल्कुल नये और निराले अंदाज में प्रस्तुत किया।  बॉलीवुड में अपनी कामयाबी का सारा श्रेय सलमान को देने वाली जैकलीन फर्नांडिस, बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड की एक फिल्म ‘डेफिनेशनल ऑफ फियर’ भी कर रही हैं ।   मुझे लगता है कि आज की दूसरी एक्ट्रेसों के मुकाबले मैं ज्यादा खूबसूरत हूं, और खमियाजा भुगत रही हूं। मेरी खूबसूरती की वजह से मेकर, मेरे बारे में कुछ अलग सोचते ही नहीं हैं। मैं भी नॉन ग्लैमरस सोशल मैसेज वाली प्रेरणादायक फिल्में करना चाहती हूं लेकिन सिर्फ मेरे सोचने से क्या होता है। हर इंसान के लिए सफलता के अलग मायने होते हैं। मेरे लिए सफलता के यही मायने हैं कि लोग आपकी इज्जत करें, आपको प्यार दें और फिल्मकार आपको अपनी फिल्म का हिस्सा बनाना पसंद करें। इस हिसाब से मैं खुद को कामयाब मानती हूं। मेरी सबसे बड़ी सफलता यही है कि लोग मुझे बुलाकर काम दे रहे हैं। इसके अलावा मेरा कोई टारगेट नहीं है।