कृष्णा संघर्ष मुहिम से अलग होकर दलबीर सैनी ने डॉ. धीरज के खिलाफ एसएसपी को शिकायत  

सुजानपुर,14 जून - (विनोद) - सुजानपुर में 7 वर्षीय कृष्णा की इलाज के अभाव में मौत होने के संघर्ष को लेकर धरना देने वाले डॉ. धीरज के करीबी दलबीर सैनी ने एसएसपी को शिकायत कर डॉ धीरज को ही कटघरे में खड़ा कर दियाI इस संबंध में दलबीर सैनी ने बताया कि उन्होंने एसएसपी पठानकोट को शिकायत पत्र के माध्यम से डॉ. धीरज पर ही आरोप जड़ दिए हैंI दलबीर सैनी ने कहा है कि डॉ. धीरज ने मात्र प्रसिद्धि हासिल करने के लिए इस संघर्ष को अपनाया, जहां तक की कृष्णा की मौत के नाम का भी जमकर दुरुपयोग कियाI उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि कृष्णा के माता-पिता को डॉक्टर धीरज द्वारा मीडिया के समक्ष आत्महत्या का ड्रामा करने को भी कहाI उन्होंने बताया कि डॉ. धीरज कृष्णा के इंसाफ के नहीं, बल्कि अपनी प्रसिद्धि के लिए इस मुहिम को छेड़े हुए थेI जिस कारण वह इस मुहिम से अलग हो गए I उन्होंने कहा कि एसडीएम पठानकोट अर्शदीप सिंह द्वारा जो जांच की गई है वह उससे संतुष्ट हैं, लेकिन मुझे कृष्णा की मौत का मलाल है और वह इसमें हुई चूक की जांच पूरी तरह सामने लाना चाहते हैंI वही जब इस संबंध में डॉ. धीरज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एसडीएम पठानकोट की जांच से वे संतुष्ट नहीं हैI उन्होंने जांच से पूर्व ही कह दिया था कि उन्हें एसडीएम अर्शदीप सिंह की जांच पर भरोसा नहीं हैI उन्होंने कहा कि इस जांच को एसडीएम द्वारा डीसी साहब को सौंप दिया गया है अब डीसी साहब ही आगे का फैसला लेंगे लेकिन एसडीएम को इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहिए थाI वहीं उन्होंने कहा कि अब वे इस मामले को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में ले गए हैं जहां पर कोर्ट द्वारा एसएसपी पठानकोट को आदेश दिए गए हैं कि वे इस संबंध में की गई जांच की रिपोर्ट एफिडेविट के द्वारा कोर्ट में दें तथा इस मामले की अगली तारीख 18 अगस्त तय की गई है तथा उन्हें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है कि अब उन्हें इंसाफ जरूर प्राप्त होगाI