पंचकूला में कोरोना के पांच नये मामले, कुल मामले हुए 81

पंचकूला,16 जून - (कपिल) - पंचकूला में कोरोना वायरस के पांच नये पॉजिटिव मामले आए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि करते हुए पंचकूला की सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पांच मामलों में से तीन मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है और एक मरीज जो पंचकूला का रहने वाला है वह राजपुरा से आई थी, वह पंचकूला सेक्टर- 6 स्थित जरनल अस्पताल में काम करते चौथा दर्जा कर्मचारी की मां है, जबकि एक कोरोना पॉजिटिव लड़की लखनऊ से आई थी। उन्होंने बताया कि पांच मरीजों को सेहत विभाग द्वारा आईसोलेट कर दिया गया है और उनके पारिवारिक सदस्यों और संपर्क में आए लोगों को भी आईसोलेट किया जा रहा है ताकि उनके भी नमूने लिए जा सकें। उन्होंने बताया कि कुल मरीजों की संख्या 81 हो गई है, जिनमें से 26 को इलाज के बाद ठीक होने पर अस्पताल से पहले ही छुट्टी दे दी जा चुकी है। उन्होंने अन्य विवरण देते हुए कहा कि इस समय पंचकूला में कोविड-19 के कुल 53 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 28 मामले पंचकूला से बाहर के हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के साथ संक्रमित दो मरीजों को घर में ही आईसोलेट किया गया है।